लखीमपुर खीरी : गोला गोकर्णनाथ छोटी काशी का प्राचीन और ऐतिहासिक चैती मेला 1 अप्रैल से शुरू होगा….


गोला गोकर्णनाथ छोटी काशी का प्राचीन और ऐतिहासिक चैती मेला 1 अप्रैल से शुरू होगा इसके लिए नगर पालिका परिषद गोला ने तैयारियां तेज कर दी हैं, 120 वर्ष पुराने चैती मेले को लेकर नगर एवं क्षेत्र वासियों को पूरे वर्ष इंतजार रहता है,इस बार नगर पालिका परिषद ने गंगा जमुनी संस्कृति के परिचायक ऐतिहासिक चैती मेले के लिए 45 लाख का बजट स्वीकृत किया है,नोटिस मिलने के बाद अस्थाई दुकानदारों ने अपनी दुकानें हटाकर मेला मैदान खाली कर दिया है,और नगर पालिका परिषद द्वारा साफ सफाई कराकर समतलीकरण का कार्य किया जा रहा है,मेले में झूला, व सॉफ्टी व अन्य दुकानें आनी शुरू हो गई हैं, जल्द ही गोला नगर का ऐतिहासिक चैती मेला भव्य रूप से तैयार हो जाएगा….
नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्री विजय शुक्ला रिंकू ने बताया मेले को भव्यता से सजाया व सवारा जाएगा…..
संवाददाता – अनुज कुमार गुप्ता

Leave a Comment