छोटी काशी गोला कंजा बरम्बाबा के महंत श्री आदित्येस्वरा नंद तीर्थ के अनुसार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से नवरात्र की शुरुआत 30 मार्च से हो रही है, नवदुर्गा मां गौरी की पूजा अर्चना व विधि विधान से की जाती है, हिंदू नव वर्ष के राजा और मंत्री सूर्य हैं,यह शुभ संयोग 10 साल बाद बन रहा है,इस दौरान मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा और आराधना अलग-अलग दिन की जाएगी,पंचमी तिथि का लोप होने के कारण इस बार नवरात्र आठ दिन के होंगे,चैत्र महीने की शुक्ल पक्ष प्रतिपदा 30 मार्च से नवरात्र प्रारंभ होगे,कलश स्थापना दिन में 2:15 तक किया जाएगा यह 9 दिन मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की भव्य पूजा को समर्पित है,इस अवधि में इनकी उपासना करने से साधक की सभी समस्याएं समाप्त होती हैं,साथ ही मां दुर्गा की विशेष कृपा भी प्राप्त होती है,कहते हैं नवरात्रि के दिनों में देवी पृथ्वी लोक पर आती हैं,इसलिए उनकी आराधना हमेशा विधि विधान से करनी चाहिए
संवाददाता – अनुज कुमार गुप्ता