गोला नगर में ऐतिहासिक चैती मेला मंच पर रविवार को जवाबी कब्बाली का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री धर्मेंद्र गिरी उर्फ मोंटी जी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने ऐतिहासिक चैती मेला को गोला नगर की धरोहर और हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक बताया। ऐतिहासिक चैती मेला गोला को किसी की नजर न लगे आदि बातें मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कही। रात 9 बजे कानपुर से आई जवाबी कब्बाली का मुकाबला प्रारंभ हुआ जो देर रात चलता रहा जवाबी कब्बाली सुनने व देखने के लिए गोला नगरवासी देर रात तक अपने अपने स्थान पर डटे रहे और जवाबी कब्बाली का गोला नगरवासियों व दूर दराज से आए सभी लोगों ने जमकर आनंद लिया।
कार्यक्रम में आए हुए मुख्य अतिथि व सभी विशिष्ट अतिथियो का माल्यार्पण कर उन्हें सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद के चेयरमैन श्री विजय शुक्ला रिंकू जी,विश्वनाथ सिंह गुरुजी,रामगुलाम पांडेय,अरुण अवस्थी जी एवं सभी सम्मानित सभासद,सचिन सिंह,अजीत पांडेय, शिव गोपाल मिश्रा ,आयुष शुक्ल ,मोहित,सूरज राजपूत,रवी राठौर एवम सभी सम्मानित साथी व गोला नगरवासी हजारों की संख्या में उपस्थित रहे।
संवाददाता – अनुज कुमार गुप्ता