चौड़ीकरण के नाम पर स्टेशन रोड पर 43 वृक्ष के कटान का काम आखिरकार प्रशासन को रोकना पड़ा। लोगों के विरोध के आगे प्राशासन ने कार्य स्थगित कर शासन को भी जानकारी देने की बात कही है। स्टेशन रोड पर वृक्षों के कटान को लेकर दैनिक जागरण निरंतर खबरें प्रकाशित कर रहा है। रविवार के अंक में प्रकाशित खबर पर संज्ञान लेकर स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए। कटान का विरोध करते हुए स्टेशन रोड पर धरना शुरू कर दिया।
पहले तो प्रशासन ने दबाव बनाने का प्रयास किया, लेकिन दो घंटे से ज्यादा के विरोध और बढ़ती भीड़ के बाद अधिकारी झुक गए। अधिशाषी अभियंता लोनिवि धनुषधारी ने अग्रिम निर्णय तक कटान पर प्रतिबंध लगा दिया है। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने चोरी छिपे पेड़ काटे, तो आंदोलन तेज हो जाएगा।