मैनपुरी में किसानों का गुस्सा फूटा, लगाया जाम

मैनपुरी: खाद की किल्लत से जूझ रहे किसान का सब्र बुधवार की शाम को जवाब दे गया। किसानों ने ईशन नदी पुल से राधारमन रोड जाने वाले मार्ग जाम लगा दिया। सूचना मिलने के बाद नायब तहसीलदार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। समझा बुझाकर ग्रामीणों को मार्ग से हटाया। रात को ही केंद्र पर पुलिस की मौजूदगी के बीच खाद का वितरण शुरू कराया गया। सरकारी केंद्रों पर खाद की उपलब्धता है लेकिन किसान को नहीं मिल पा रही है। सुबह से लेकर शाम तक किसान धक्के खा रहा है लेकिन खाद कोई और ही ले जा रहा है। जब किसान की बारी आती है तो स्टॉक खत्म होने की बात कहते हुए लौटा दिया जाता है। कुछ दिनों से जनपद में खाद की किल्लत के चलते किसानों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा था। बुधवार की शाम को राधारमन रोड स्थित सहकारी समिति पर खाद न मिलने से सब्र का बांध टूटा तो किसान सड़क पर आ गए और जाम लगा दिया। सूचना मिलने के बाद नायब तहसीलदार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सड़क पर जाम लगाए किसानों को समझा कर सड़क से हटाया। इसके बाद नायब तहसीलदार ने पुलिस बल की मौजूदगी में सहकारी केंद्र पर खाद का वितरण शुरू कराया।

Leave a Comment