फर्रूखाबाद:रानी अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशताब्दी जयंती अभियान से संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक।

फर्रूखाबाद:(द दस्तक 24 न्यूज़) 19 मई 2025 दिन सोमवार को आवास विकास कॉलोनी स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष फतेह चंद्र वर्मा की अध्यक्षता में रानी अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशताब्दी जयंती अभियान से संबंधित पदाधिकारियों के साथ तैयारी बैठक संपन्न हुई जिसमें 10 दिवसीय कार्यक्रमों की रूपरेखा रखी गई। भाजपा जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा ने बताया 21 मई को भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह चौहान अहिल्याबाई होलकर के जीवन पर आधारित संगोष्ठी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में रहेंगे। इस कार्यक्रम के माध्यम से रानी अहिल्याबाई होलकर के जीवन संघर्ष पर प्रकाश डाला जाएगा। संगोष्ठी में सामाजिक संगठनों, प्रबुद्ध जनों,महिलाओं,चिकित्सकों एवं वकीलों संबंधित लोग मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया पार्टी का यह महत्वपूर्ण अभियान है जो जिला,विधानसभा,मंडल ब्लॉक एवं पंचायत स्तर पर भी आयोजित होगा। 10 दिवसीय कार्यक्रमों के लिए जिला पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां दी गई हैं। प्रत्येक कार्यक्रम की मॉनिटरिंग प्रांतीय नेतृत्व द्वारा की जाएगी। जनपद के सभी विद्यालयों एवं कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं छात्र और छात्राओं तक भी रानी अहिल्याबाई होलकर के योगदान को प्रचारित्र- प्रसारित किया जा रहा है। इस बैठक के अवसर पर जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता जिला महामंत्री डीएस राठौर जिला मंत्री अभिषेक बाथम जिला मंत्री गोपाल राठौड़ जिला मंत्री धर्मेंद्र राजपूत सर्वेश कुशवाहा आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment