फर्रूखाबाद:(द दस्तक 24 न्यूज़) 17 मई 2025 को जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में एक्सिस बैंक, बंधन बैंक, बैंक ऑफ बडौदा, बैंक ऑफ इण्डिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्रा, केनरा बैंक, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक, इण्डियन बैंक, इण्डियन ओवरसीज बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूको बैंक तथा यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया की विशेष समीक्षा बैंक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला अग्रणी प्रबन्धक, जिला समन्वयक तथा उपरोक्त तीनों बैंक के समस्त बैंक शाखाओं के शाखा प्रबन्धक बैठक में उपस्थित हुये। उक्त बैठक में प्रत्येक बैंक शाखाबार तथा प्रत्येक ऋण आवेदक के समक्ष ऋण आवेदनों की समीक्षा की गयी। आवेदकों द्वारा समस्याओं को अवगत कराया गया, जिसमें शाखा प्रबन्धकों के समक्ष निस्तारित कराया गया। प्रेषित आवेदनों का विवरण निम्नवत प्रस्तुतः-एक्सिस बैंक में कुल 16 प्रेषित आवेदनों के सापेक्ष 02 ऋण स्वीकृत किये गये एवं 01 आवेदनों को निरस्त किया गया। बंधन बैंक, में कुल 03 प्रेषित आवेदनों के सापेक्ष 00 ऋण स्वीकृत किये गये एवं 00 आवेदनों को निरस्त किया गया। बैंक ऑफ बड़ौदा, में कुल 147 प्रेषित आवेदनों के सापेक्ष 47 ऋण स्वीकृत किये गये एवं 76 आवेदनों को निरस्त किया गया। बैंक ऑफ महाराष्ट्रा, में कुल 10 प्रेषित आवेदनों के सापेक्ष 07 ऋण स्वीकृत किये गये एवं 01 आवेदनों को निरस्त किया गया। केनरा बैंक, सेन्ट्रल में कुल 26 प्रेषित आवेदनों के सापेक्ष 12 ऋण स्वीकृत किये गये एवं 04 आवेदनों को निरस्त किया गया। सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया, में कुल 44 प्रेषित आवेदनों के सापेक्ष 15 ऋण स्वीकृत किये गये एवं 21 आवेदनों को निरस्त किया गया। एच०डी०एफ०सी० बैंक, में कुल 20 प्रेषित आवेदनों के सापेक्ष 01 ऋण स्वीकृत किये गये एवं 02 आवेदनों को निरस्त किया गया। आई०सी०आई०सी०आई०बैंक, में कुल 09 प्रेषित आवेदनों के सापेक्ष 01 ऋण स्वीकृत किये गये एवं 01 आवेदनों को निरस्त किया गया। आई०डी०बी०आई० बैंक, में कुल 23 प्रेषित आवेदनों के सापेक्ष 10 ऋण स्वीकृत किये गये एवं 09 आवेदनों को निरस्त किया गया। इण्डियन बैंक, में कुल 47 प्रेषित आवेदनों के सापेक्ष 25 ऋण स्वीकृत किये गये एवं 17 आवेदनों को निरस्त किया गया। इण्डियन ओवरसीज बैंक, में कुल 14 प्रेषित आवेदनों के सापेक्ष 05 ऋण स्वीकृत किये गये एवं 06 आवेदनों को निरस्त किया गया। पंजाब नेशनल बैंक, में कुल 168 प्रेषित आवेदनों के सापेक्ष 60 ऋण स्वीकृत किये गये एवं 84 आवेदनों को निरस्त किया गया। यूको बैंक में कुल 17 प्रेषित आवेदनों के सापेक्ष 04 ऋण स्वीकृत किये गये एवं 06 आवेदनों को निरस्त किया गया। यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया में कुल 96 प्रेषित आवेदनों के सापेक्ष 38 ऋण स्वीकृत किये गये एवं 29 आवेदनों को निरस्त किया गया।

जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्त लम्बित आवेदनों को प्रत्येक दशा में एक सप्ताह में निस्तारित किये जाने, निरस्त आवेदनों को गुणवत्ता पूर्वक पुनः विचार किये जाने हेतु तथा समस्त शाखा प्रबन्धकों को निर्देशित किया गया कि अपने स्तर से उक्त योजना में पात्र आवेदनों को विभाग को प्रेषित कराना सुनिश्चित करें। बैठक में अनुपस्थित केनरा बैंक, यूको बैंक एवं बैंक ऑफ महाराष्ट्रा शाखा प्रबन्धकों को कारण बताओं नोटिस निर्गत किये जाने हेतु जिला अग्रणी प्रबन्धक को निर्देशित किया गया।
उक्त योजना के साथ उद्यान विभाग, राष्ट्रीय आजीविका मिशन के लम्बित आवेदनों की समीक्षा सम्बन्धित विभाग द्वारा की गयी। बैठक में उपायुक्त उद्योग, जिला उद्यान अधिकारी, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी इत्यादि उपस्थित रहे।