फर्रूखाबाद:भगवान परशुराम के विरूद्ध तथाकथित टिप्पणी के सम्बन्ध में विभिन्न पक्षों के मध्य विवाद का हुआ निस्तारण।

फर्रूखाबाद:(द दस्तक 24 न्यूज़) 23 मई 2025 जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट संजय कुमार की अध्यक्षता में पूज्यनीय भगवान परशुराम के विरूद्ध तथाकथित टिप्पणी के सम्बन्ध में विभिन्न पक्षों के मध्य विवाद के निस्तारण कर दिया गया है।

 01 मई 2025 को कलेक्ट्रेट फर्रुखाबाद में समाजवादी पार्टी द्वारा किये जा रहे धरना व ज्ञापन के दौरान जवाहर सिंह गंगवार पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन फर्रुखाबाद द्वारा यह टिप्पणी की गई कि “भगवान परशुराम द्वारा धरती को 21 बार क्षत्रीय विहीन किया गया था, फिर भी बार एसोसियेशन द्वारा उनकी जयन्ती मनाई जाती है, मेरे दृष्टिकोण में उचित नहीं है।” जवाहर सिंह गंगवार उपरोक्त का यह ब्यान जब प्रिन्ट मीडिया व इलेक्ट्रानिक मीडिया में वायरल हुआ तो स्थानीय ब्राहमण समाज में यह संदेश गया कि जवाहर सिंह गंगवार द्वारा सभी के आराध्य भगवान परशुराम के विरूद्ध प्रतिकूल टिप्पणी की गई है तथा ब्राहमण समाज के संगठनों द्वारा धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन प्रस्तुत किये गये है।

उपरोक्त घटना के कारण विवाद बढ़ने से शांतिभंग की आशंका के दृष्टिगत आज 23 मई 2025 को कार्यालय सिटी मजिस्ट्रेट फर्रुखाबाद में उभयपक्षों के वरिष्ठ व्यक्तियों को आपस में वार्ता हेतु आमंत्रित किया गया। जवाहर सिंह गंगवार द्वारा वार्ता के प्रारम्भ में यह कहा गया कि भगवान परशुराम उनके लिये भी पूज्य है और उन्होंने कोई भी टिप्पणी उनके विरूद्ध नहीं की है। उनके व उनके परिवार के विरूद्ध सोशल मीडिया पर विभिन्न व्यक्तियों द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणियों की गई है एवं धमकी भरे संदेश लिखे गये है, जिससे वह व उनका परिवार मानसिक रूप से अत्यन्त व्यथित हुए है।

अन्त में उनके द्वारा वार्ता में उपस्थित ब्राहमण समाज के संगठनों के पदाधिकारीगण व अन्य सम्भ्रान्त व्यक्तियों के समक्ष पुनः दोहराया गया कि मेरे द्वारा भगवान परशुराम के विरूद्ध कोई भी टिप्पणी अपने किसी भी बयान में / सम्बोधन में नहीं की है। यदि फिर भी मेरे किसी कथन से किसी भी समाज अथवा व्यक्ति को कोई ठेस पहुँची है तो मैं उसके लिये हृदय से खेद व्यक्त करता हूँ। 

ब्राहमण सेवा समिति के जिला महामंत्री लालाराम दुबे, अतुल मिश्रा सचिव ब्राहमण समाज जन सेवा समिति व राजीव वाजपेयी एडवोकेट व फर्रुखाबाद विकास मंच के भईयन मिश्रा, सुनील वाजपेयी, श्री कोमल पाण्डेय जिला प्रचार प्रमुख विश्व हिन्दू परिषद फर्रुखाबाद एवं समाज सेवी प्रबल त्रिपाठी व सरल दुबे द्वारा जवाहर सिंह गंगवार द्वारा व्यक्त किये गये उक्त विचारों/कथनों पर अपनी संतुष्टि व्यक्त की गयी तथा उनके द्वारा जवाहर सिंह गंगवार पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन फर्रुखाबाद को आश्वस्त किया गया कि किसी भी संगठन के किसी भी जिम्मेदार व्यक्ति व सदस्य द्वारा उनके व उनके परिवार के विरूद्ध कोई भी टिप्पणी नहीं की जायेगी। यदि कोई अन्य व्यक्ति अभद्र टिप्पणी करता है तो जवाहर सिंह गंगवार या जिला प्रशासन उसके विरूद्ध कठोर विधिक कार्यवाही करें। इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं होगी। अन्त में सर्वसहमति से उक्त विवाद को पूर्णरूप से समाप्त किये जाने की सहमति बनी तथा वार्ता आयोजित करने के लिये जिला प्रशासन को धन्यवाद भी ज्ञापित किया गया।

Leave a Comment