फर्रूखाबाद:(द दस्तक 24 न्यूज़) 15 मई 2025 पर्यटन कार्यालय कलेक्ट्रेट फर्रुखाबाद में पर्यटन नीति 2022 के प्रचार-प्रसार एवं प्रभावी क्रियान्वयन के संबधं में बैठक सम्पन्न हुयी।
बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई नवीन पर्यटन नीति 2022 के अंतर्गत प्रदान किए जाने वाले विभिन्न लाभों एवं प्रोत्साहनों की विस्तृत जानकारी दी गई।
इस दौरान उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रभावशाली प्रस्तुतिकरण (वर्चुअल) के माध्यम से प्रतिभागियों को नीति के मुख्य बिंदुओं, योजनाओं एवं अनुदानों से अवगत कराया गया। साथ ही, पर्यटन व्यवसाय से जुड़ने के इच्छुक उद्यमियों को राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं और निवेश अवसरों के बारे में भी विस्तार से बताया गया। बैठक में जिला पर्यटन अधिकारी डॉक्टर मकबूल द्वारा उपस्थित सभी उद्यमी/निवेशकों को सराय एक्ट में लाइसेंस/पंजीकरण की कार्यवाही की प्रक्रिया से अवगत कराया।
बैठक में जिला पर्यटन अधिकारी,डॉक्टर मकबूल,सब रजिस्ट्रार कायमगंज श्री प्रीतम सिंह सहित कई उद्यमी/निवेशक उपस्थित रहें।