(द दस्तक 24 न्यूज़) 24 मई 2025 कृष्णा दीक्षित पुत्र विवेक दीक्षित निवासी ग्राम सिरौज थाना जहानगंज जनपद फर्रुखाबाद व धीरज यादव पुत्र रामवीर सिंह निवासी ग्राम ववुरैया थाना जहानगंज जनपद फर्रुखाबाद ने वर्ष 2016 में एलयूसीसी कम्पनी की ब्रांच कायमगंज में खोलकर हम लोगो के साथ षडयन्त्र, छल व धोखाधडी करके संजेश कुमार, प्रभात राठौर, अनस, पवन राठौर,पुष्पेन्द्र राजपूत, संदीप कुमार, सुरेंद्र कुमार, सचिन कुमार, संजू कुमार, अनुपम पांडेय, विक्रांत, अजय कुमार, बीरभान,मनोज कुमार, प्रीती, मुन्नी देवी, विकार राठौर, शुभम कश्यप, महेश चंद्र, अहलंकार सिंह, नितेश कुमार आदि लोगो के परिवारो व रिश्तेदारो के पैसे एलयूसीसी की कम्पनी की कायमगंज ब्रांच में जमा कराते चले आ रहे थे, कई बार हम लोगो के द्वारा इस कम्पनी की जानकारी चांही गई तो कृष्णा दीक्षित ने अपने आपको कम्पनी के डायरेक्टर श्रेणी (कार्पोरेट मेंम्बर) बताया। अपनी कायमगंज ब्रांच पर हम लोगो को व हम लोगो के माध्यम से अन्य लोगो को बुलवाते थे और मीटिंग लेकर हम लोगो को टारगेट देकर नये लोगो के खाते खुलवाने का दवाव भी वनाते थे और कहते थे
कि अगर आप लोग नये लोगो को नही लाओगे या नये लोगो के खाते मेरी ब्रांच कायमगंज पर नहीं खुलवाओगे, तो आपके द्वारा पूर्व में जमा पैसा हम कम्पनी से नहीं देने देगे, और कृष्णा दीक्षित काली स्कार्पियों गाडी जिसका नम्बर यू०पी० 76 ए एच 2179 से चलता था, कृष्णा दीक्षित कहता था कि यह गाडी मुझे कम्पनी की तरफ से मिली है, क्योकि मैं इस कम्पनी में डायरेक्टर की श्रेणी में है, एलयूसीसी कम्पनी का मुख्य डायरेक्टर समीर अग्रवाल व उत्तम सिंह राजपूत है जिनके साथ कृष्णा दीक्षित दुवई व अन्य विदेशी शहरो में घूमता था और अपनी फोटो डायरेक्टरो के साथ जिले के लोगो को दिखाता था कि हम लोगो की कम्पनी का काम विदेशो में तेल के खाद्यानो व सोने के खाद्यानो में पैसा इनवेस्ट कर रखा है। इसी तरीके से हम प्रार्थीगणो को विश्वास में लिया गया है, जबकि हम लोगो को न्यूज के द्वारा 2024 मार्च माह में ललितपुर जिले से जानकारी मिली कि एलयूसीसी कम्पनी का मालिक समीर अग्रवाल चार साल से विदेश में रह रहा है, तथा मिच्योरिटी भुगतान ललितपुर में नही हो रहा है, यह जानकारी जब हम सभी लोगो ने कृष्णा दीक्षित व धीरज यादव से रखी तो इन्होने इसको झूठा बताया और हमारे कुछ साथियों को अपने व्हाटसअप ग्रुपो से रिमूव कर दिया था, लेकिन पूरी जानकारी नही दी। वर्तमान में जानकारी मिली है कि समीर अग्रवाल की तलाश में मध्य प्रदेश पुलिस व ललितपुर जिले की पुलिस ने 50,000/- रूपये का इनाम घोषित कर दिया है तथा बारावंकी निवासी उत्तन सिंह राजपूत पर भी 25.000/-रू0 का इनाम घोषित है। यह दोनो व्यक्ति फार है. इन दोनो के साथ मिलकर फर्रुखाबाद के कृष्णा दीक्षित व धीरज ग्रादव ने भी हम लोगो का पैसा गवन करके अपने व अपने परिवार के निजी हितों में प्रयोग कर रहे है, तथा हम लोगों के साथ छल, फरेव व धोखाधडी की है।