फर्रुखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़) 08 जनबरी 2025 को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत जिलाधिकारी डा0 वी0 के0 सिंह के निर्देशानुसार एआरटीओ प्रशासन वी0एन0 चौधरी तथा एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा मण्डी सचिव सूरज सहाय के सहयोग से सातनपुर मण्डी समिति में 42 ट्रैक्टर-ट्रालियों रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगवाये गये। किसानों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया तथा अवगत कराया गया कि वाहन पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप न लगे होने पर रू0 10 हजार जुर्माना आरोपित किया जाता है। वाहन पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगे होने पर अंधेरे में टेप के चमकने से पीछे चलने वाले वाहनों तथा व्यक्तियों को पता चल जाता है कि आगे कोई वाहन जा रहा है या खड़ा हुआ है तथा सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगता है।