(द दस्तक 24 न्यूज़) 03 दिसम्बर 2024 को स्व० ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम फतेहगढ़ में अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें प्रत्येक विकास खण्ड से दिव्यांग छात्र-छात्राओं द्वारा खेलकूद प्रतियोगिताओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम स्थल पर विकास खण्ड मोहम्मदाबाद एवं बढ़पुर के अध्यापकों द्वारा सुन्दर रंगोली बनायी गयी, जिसकी जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रशंसा की गयी। उच्च प्राथमिक विद्यालय राजेपुर के बच्चों द्वारा वैण्ड बाजे के साथ जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी का स्वागत किया गया। तत्पश्चात् जिलाधिकारी के कर कमलों से सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इसके उपरान्त जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर छात्र-छात्राओं की खेल प्रतियोगितओं का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय राजेपुर के छात्रों एवं कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय याकूतगंज की छात्राओं द्वारा प्रदर्शित पी०टी० तथा सम्पूर्ण आयोजन की जिलाधिकारी ने सराहना करते हुये उपस्थित शिक्षकों, छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिाभवकों को दिव्यांग बच्चों के शारीरिक, मानसिक, संवेगात्मक विकास हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में प्रशिक्षु उपजिलाधिकारी नितेशराज, जिला दिव्यांगजन अधिकारी अनिल चन्द्रा, जिला क्रीड़ा अधिकारी कर्मवीर, प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रजलामई अनुपम अवस्थी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक (दा०शि०) नागेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिंह, जिला समन्वयक (समे०शि०), समस्त आई०टी० शिक्षक, जिला एवं विकास खण्ड के पी०टी०आई०, जिला स्काउट मास्टर एवं विविध विद्यालयों के अध्यापकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का संचालन वैभव सोमवंशी द्वारा किया गया।