फर्रुखाबाद : अनियंत्रित बस पलटने से बची, पांच चुटहिल, बचा हादसा ?

मोहम्मदाबाद। ई-रिक्शा को बचाने के चक्कर में रोडवेज बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनें नाले में घुस गई। इससे बड़ा हादसा होने से बच गया। बस में बैठे कुछ यात्रियों के हल्की चोटें आईं हैं।शनिवार को फर्रुखाबाद डिपो की बस 41 सवारियां बैठाकर इटावा से फर्रुखाबाद की ओर आ रही थी। तभी इटावा-बरेली हाईवे पर किलमापुर गांव के पास सामने से आ रहे ई-रिक्शा को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित हो गई। बस सड़क से नीचे उतरकर सड़क किनारे बने नाले को फांदती हुई सड़क किनारे बनी दुकानों के पास रुकी। इससे बड़ा हादसा टल गया। अगर बस न रुकती तो बड़ा हादसा हो सकता था। बस में सवार कुसमरा निवासी कुलदीप, बेवर निवासी शाहिद अली, पत्नी रिजवाना, अलावलपुर निवासी शशांक के अलावा ज्ञानेंद्र चुटहिल हो गए।प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि बस की रफ्तार काफी तेज थी। नाले पर चढ़ने के बाद बस के पिछले पहिए नाले में फंस गए। आवास विकास निवासी बस चालक योगेंद्र ने बताया की ई-रिक्शा बचाने के चक्कर में बस को दूसरी तरफ मोड़ा था। तभी बस अनियंत्रित हो गई। परिचालक संजू ने बस में सवार यात्रियों को दूसरी बस से फर्रुखाबाद भिजवा दिया।

Leave a Comment