(द दस्तक 24 न्यूज़) 24 मई 2025 11वाँ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2025 का होगा आयोजन योग सप्ताह को भव्य रूप से मनाये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गयी 11वाँ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2025 एवं (15 जून 2025 एवं योग दिवस 21 जून 2025) योग सप्ताह को भव्य रूप से मनाये जाने के सम्बन्ध में आज दिनांक 24 मई 2025 को कलेक्ट्रेट सभागार मे जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गयी, जिसमे जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी द्वारा सभी जनपद मुख्यालयो, तहसीलो, ब्लाको एवं ग्राम पंचायतो एवं समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र / प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो / हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर/आयुष हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर/संचालित आयुष चिकित्सालयो, समस्त पुलिस थाना/पुलिस लाइन/पी
एससी बटालियन / एनसीसी/एनएसएस/स्काउट गाइड/प्रान्तीय रक्षा दल, समस्त प्राथमिक विद्यालयो, माध्यमिक विद्यालयो एवं उच्चतर विद्यालयो मे समुचित सफाई व्यवस्था करवाते हुये तकनीकी शिक्षण संस्थानो कृषि महाविद्यालयो, उच्च शिक्षा महाविद्यालयो, चिकित्सा शिक्षा महाविद्यालयो एवं आयुष महाविद्यालयो मे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर योगाभ्यास कार्यकम तथा योग सप्ताह 2025 (15 जून 2025 से 21 जून 2025) में प्रातः 06:00 बजे से 08:00 वजे तक निर्धारित योग प्रोटोकाल कराया जायेगा, सभी शिक्षण संस्थान मे आशुभाषण, पोस्टर रंगोली स्लोग न एवं योगाभ्यास आदि प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जाये। योगाभ्यास कार्यक्रम के आयोजन में आयुष विभाग, पंचायती राज विभाग, ग्राम्य विकास विभाग एवं नगर विकास विभाग की सवसे महत्वपूर्ण भूमिका होगी। कार्यक्रम से पूर्व सभी ग्राम पंचायत एवं नगर निकायो मे स्वच्छता अभियान चलाया जाये। योगाभ्यास के लिये जनपद के प्राचीन सांस्कृतिक पर्यटल सथल, ऐतिहासिक महत्व के स्थान, प्रमुख नादियो, झीलो, तालावो, अमृत सरोवरो के किनारे एवं प्रमुख लैसर्गिक सौन्दर्य से परिपूर्ण स्थला को पर्यटल को वढावा देने के उदेश्य से चयन में प्रमुखता दी जाये। कार्यकमो में आनेवाले योगभ्यासियो द्वारा अपने घर के सदस्यो एवं अन्य को भी योग करने हेतु प्रेषित किया जायेगा। योग सप्ताह एवं अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मे भाग लेने वाले प्रतिभागियो की फोटो एवं प्रतिभागियो की संख्या का विवरण आयुष कवच एवं https://yoga.ayush.gov.in वेवसाइट पर अपलोड किया जायेगा। अतः उक्त एप एवं वेवसाइड का व्यापक प्रचार प्रसार कर जनसामान्य को अवगत कराया जाय। वाई-ब्रेक प्राटोकाल ऐप का सभी सरकारी कार्यालयो मे अभ्यास कराया जाये। आहूत वैठक मे मुख्य विकास अधिकारी, पुलिस अधिक्षक, सिटी मजिस्ट्रेट, वीएसए, डीआईओएस, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, सहित समस्त सरकारी विभागो एवं स्वयसेवी संस्थाओ की उपस्थिति रही। योग सप्ताह का उद्घाटन 15 जून 2025 को प्रातः 06:00 बजे जनपद के माननीय जनप्रनिधियो की गरिमायी उपस्थित मे स्व० ब्रहदत्त द्विवेदी स्टेडियम फतेहगढ फर्रुखाबाद मे होगा।