फर्रुखाबाद:भारतीय संस्कृति को बचाने में रानी अहिल्याबाई होल्कर का जीवन समर्पित-मेजर सुनील दत्त द्विवेदी

फर्रूखाबाद:(द दस्तक 24 न्यूज़) 25 मई 2025 दिन रविवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रानी अहिल्याबाई होलकर के जीवन पर आधारित संगोष्ठी का आयोजन बढ़पुर स्थित मधुर मिलन गेस्ट हाउस में संपन्न हुआ जिसमें पूर्व विधायक आनंद शुक्ला ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित किया एवं कार्यक्रम संयोजक सदर विधायक मेजर सुनील द्विवेदी ने रानी अहिल्याबाई होलकर के जीवन पर प्रकाश डाला। 

 मुख्यातिथि पूर्व विधायक आनंद शुक्ला ने बताया देश की आजादी के बाद देश के महापुरुषों को जो सम्मान मिलना चाहिए था वह पिछली सरकारों की अनदेखी के कारण नहीं मिल सका रानी अहिल्याबाई होल्कर ने भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए ऐसे अनेकों कार्य किया जिसकी गूंज पूरे भारत में सुनाई देती है विदेशी आक्रमण कार्यों द्वारा जब भारतीय मंदिरों पर आक्रमण किए गए और उन मंदिरों को क्षतिग्रस्त किया गया तो रानी अहिल्याबाई ने अपने शासन के दौरान 1000 मंदिरों के पूर्ण स्थापना करके भारतीय संस्कृति की रक्षा की। वर्तमान की नई पीढ़ी को रानी अहिल्याबाई होलकर के जीवन से सीख लेने की आवश्यकता है भाजपा संगठन और सरकार द्वारा निरंतर रानी अहिल्याबाई के जीवन संघर्ष को जनता के बीच पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है दस दिवसीय कार्यक्रमों में रानी अहिल्याबाई होलकर के जीवन से जुड़े हुए कार्यों को भी प्रचारित करने का कार्य अलग-अलग अभियानों के माध्यम से हो रहा है।

सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने कहा 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद भारतीय संस्कृति को सहने का जो प्रयास और कार्य किया जा रहा है वह पिछली सरकार द्वारा नहीं किया गया अयोध्या का राम मंदिर केदारनाथ या फिर उज्जैन का महाकाल मंदिर काशी का विश्वनाथ मंदिर का पूर्ण निर्माण का कार्य सरकार द्वारा किया गया भारतीय संस्कृति को बचाने में रानी अहिल्याबाई होल्कर का जीवन समर्पित हो गया। इस कार्यक्रम के अवसर पर जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता, फर्रुखाबाद नगर पश्चिम मंडल अध्यक्ष वीर बहादुर पाल, फतेहगढ़ मंडल अध्यक्ष रमला राठौर आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment