फर्रुखाबाद:(द दस्तक 24 न्यूज़)07 अप्रैल 2025 जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती को उत्सव के रूप में आयोजित किये जाने के संवंध में तैयारी बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि बाबा साहब की जयंती को जनपद में वृहद रूप से मनाया जाए सभी ब्लॉक, ग्रामसभा में कार्यक्रम आयोजित किये जायें, प्रभातफेरी निकली जाये,सभी स्कूलों में गोष्ठियों का आयोजन किया जाये, वादविवाद प्रतियोगिता आयोजित की जाये, प्रस्तावना,मौलिक कर्तव्यों का वाचन किया जाये, सभी अमृतसरोवरो की साफ सफाई कराकर कार्यक्रम आयोजित कराये जाये, सभी गाँवो में सफाई अभियान चलाए जाये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी, डीएफओ व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।