(द दस्तक 24 न्यूज़) 24 मई 2025 पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित शादी अनुदान योजना की स्वीकृति समिति/अनुश्रवण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में उपजिलाधिकारी सदर, उपजिलाधिकारी कायमगंज , समस्त खंड विकास अधिकारी एवं जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी योगेश पाण्डेय के द्वारा बताया गया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में जनपद को 1092 लाभार्थियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। योजना अंतर्गत अभी तक कुल 517 आवेदकों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया गया है। माह मार्च में शादी एवं मार्च में आवेदन श्रेणी में कुल 58 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं । पात्र लाभार्थियों को शीघ्र ही शादी अनुदान की धनराशि से लाभान्वित किया जाएगा।
फर्रुखाबाद:पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा शादी अनुदान योजना की स्वीकृति समिति की बैठक डीएम की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
