(द दस्तक 24 न्यूज़) , 20 अप्रैल 2025 तथागत संभ्रान्त नागरिक सामाजिक संगठन की और से शाक्य कुशवाहा मौर्य सैनी समाज के फोन नंबरों की डायरेक्टरी बनाने का काम आज से शुरू कर दिया गया है। ब्लॉक बढ़पुर क्षेत्र के सदस्यों व पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक आज 20 अप्रैल को दोपहर 11 बजे बाईपास स्थित आरपी पैलेस में शुरू हुई। बैठक में संगठन के जिला अध्यक्ष शिवकुमार शाक्य, जिला महासचिव रामवीर शाक्य, जिला उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र शाक्य एडवोकेट, जिला सचिव संतोष कुमार शाक्य, कोषाध्यक्ष राधेश्याम शाक्य, मीडिया प्रभारी आनंद भान शाक्य, पुस्तकालय प्रभारी सुरेंद्र सिंह शाक्य, जिला प्रचार सचिव शेर सिंह शाक्य, ब्लाक बढ़पुर के अध्यक्ष गणेश शाक्य, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्रीमती सुमन शाक्य, जिला महामंत्री श्रीमती हिमलेश शाक्य आदि लोग उपस्थित रहे।
बैठक में ब्लॉक बढ़पुर की 59 ग्राम सभाओं में शाक्य कुशवाहा मौर्य सैनी समाज के लोग खंगाले गए। तो पता चला कि 34 ग्राम पंचायतों में शाक्य कुशवाहा समाज के लोगों की संख्या काफी है। सभी ग्राम पंचायतों में शाक्य कुशवाहा मौर्य सैनी समाज के प्रधान, पूर्व प्रधान, बीडीसी, अधिवक्ता, डॉक्टर, कोटेदार, उन्नतशील किसान, व्यापारी आदि प्रमुख समाज सेवियों के नाम व टेलीफोन नंबर एकत्र किए गए। इसी तरह जिले के अन्य ब्लॉकों एवं नगर पालिका टाउन एरिया के वार्डो में शाक्य कुशवाहा मौर्य सैनी समाज के लोगों को तलाशा जाएगा। पूरे जिले के आंकड़े एकत्र हो जाने पर समाज के लोगों की फोन डायरेक्टरी प्रकाशित की जाएगी। समाज के सभी लोगों से सहयोग करने की अपेक्षा की गई है कि वह लोग अपने गांव एवं मोहल्ले के कम से कम पांच प्रमुख लोगों के नाम पता थाना व फोन नंबरों की सूची संगठन के किसी भी पदाधिकारी को उपलब्ध करा दे।