फर्रुखाबाद:डीएम ने उच्च प्राथमिक विद्यालय रठौरा व पसनिंगपुर का किया औचक निरीक्षण,जताई नाराजगी बीएसए को दिये निर्देश।

(द दस्तक 24 न्यूज़)02 मई 2025 जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय रठौरा नगला बाग व प्राथमिक विद्यालय पसनिंगपुर वि0ख0 मोहम्दाबाद का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में उच्च प्राथमिक विद्यालय रठौरा में 36 पंजीकृत बच्चों के सापेक्ष 11 बच्चे उपस्थिति पाये गये, विद्यालय में केवल एक अनुदेशक तैनात पाया गया,शिक्षा का स्तर निम्न पाया गया, मिड डे मील ठीक पाया गया, खिड़किया टूटी पाई गई व प्लास्टर टूटा पाया गया। जिलाधिकारी द्वारा इस पर नाराजगी जताई गई व सभी व्यवस्थाये सही कराने के लिये निर्देशित किया गया। प्राथमिक विद्यालय पसनिंगपुर में 43 बच्चों के सापेक्ष मात्र 02 बच्चे उपस्थिति पाये गये, मिडडे मील नही बना हुआ पाया गया, जिलाधिकारी द्वारा इस पर नाराजगी जताई व कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा सही पर्यवेक्षण नही किया जा रहा है, बेसिक शिक्षा अधिकारी इसका स्वयं पर्यवेक्षण करे। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर रजनीकांत मौजूद रहे।

Leave a Comment