फर्रुखाबाद:(द दस्तक 24 न्यूज़)07 अप्रैल 2025 जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में जीरो पावर्टी अभियान के अंतर्गत चिन्हित परिवारों को समस्त जन कल्याणकारी एवं व्यक्तिगत लाभार्थी योजना से संवंधित विभागों द्वारा आच्छादित किये जाने के संवंध में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में जीरो पावर्टी में कुल 11597 परिवार चिन्हित है। हर ग्राम पंचायत में 25 परिवार चिन्हित है। जीरो पावर्टी से संवंधित सभी विभाग इनमे से अपनी अपनी योजनाओं के लाभार्थियों को 08 अप्रैल तक चिन्हित कर उन्हे योजनाओं का लाभ प्रदान करे। इनकी प्रगति रिपोर्ट प्रतिदिन जिला पंचायती राज अधिकारी को उपलब्ध कराएं।
बैठक में डीएफओ, डीडीओ, डीपीआरओ, डीआईओएस, बीएसए, व संवंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।