फर्रुखाबाद:चालकों को किया गया जागरूक 21 वाहनों के किए गए चालान।

फर्रुखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़) 10 जनबरी 2025 जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह के निर्देशन में मनाये जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत आज प्राइवेट बस अड्डा पर सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत चालकों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में बस, ऑटो रिक्शा, ई रिक्शा तथा टैक्सी के लगभग 90 चालक, वाहन स्वामी तथा बस व टैम्पो यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 सभी को संबोधित करते हुए एआरटीओ प्रशासन वी एन चौधरी ने बताया की यातायात नियमों का पालन दिन के साथ-साथ रात में भी अवश्य किया  जाना चाहिए । अक्सर चालक रात में हेडलाइट के हाई बीम तथा लो बीम के प्रयोग के संबंध में जागरूक नहीं होते हैं। जब वाहन का संचालन किसी ऐसे मार्ग पर किया जा रहा हो जिस पर यातायात कम हो तथा दूर तक दृश्यता की आवश्यकता हो तब हाई बीम का प्रयोग किया जाना है  परंतु दूसरे वाहन के पास आने अथवा दो पहिया वाहन आदि के निकट से गुजरने के समय लो बीम का प्रयोग किया जाना चाहिए  ताकि अधिक प्रकाश के कारण दूसरे वाहन की सुरक्षा खतरा में न हो । रात्रि में हेडलाइट का प्रयोग दृश्यता एवं संकेत के लिए किया जाता है अतः वाहनों के बीच उचित दूरी बनाकर रखें तथा डिपर का प्रयोग करें ताकि यातायात सुरक्षित रहे। 

 एआरटीओ प्रशासन वी एन चौधरी द्वारा सभी यूनियन पदाधिकारियों तथा चालकों को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई तथा आह्वान किया कि किसी भी स्थिति में यात्री वाहनों में ओवरलोडिंग ना करें , वाहन के प्रपत्र पूर्ण रखें, नशे की स्थिति में वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें, अपनी गति को नियंत्रण में रखें तथा यातायात नियमों का पालन करें।  सभी चालक गाड़ी पर यदि अपने सामने अपने परिवार की फोटो लगाकर रखेंगे तो उन्हें याद रहेगा कि उन्हें  सकुशल घर पहुंचना है तब वह जिम्मेदारी के साथ वाहन चलाएंगे । सभी सुरक्षित रहें यातायात नियमों का पालन करें एवं अपने जनपद फर्रूखाबाद को दुर्घटना रहित जनपद बनाएं।

 एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा मार्ग चेकिंग करते हुए  बिना एचएसआरपी लगे वाहन, गलत दिशा मे चलने वाले वाहन तथा बिना हेलमेट के वाहन संचालन के उपयोग में 21 चालान किए गए। यह प्रवर्तन कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Leave a Comment