फर्रूखाबाद:(द दस्तक 24 न्यूज़) 01 मई 2025 को भारतीय किसान यूनियन भानु के जिला मीडिया प्रभारी ने कायमगंंज के बजरिया मार्केट स्थित जैन आइसक्रीम सेंटर से एक 20 रुपए की कोल्ड ड्रिंक खरीदी दुकानदार ने कैंपा कोला की जनवरी में ही एक्सपायरी हो चुकी बोतल को बेचा। घर आकर जब भाकियू के मीडिया प्रभारी ने देखा तो पता चला कि बोतल अगस्त 2024 की बनी थी और जनवरी 2025 में एक्सपायर हो चुकी थी। गर्मियों का समय है और कोल्डड्रिंक विक्रेता एक्सपायर कोल्डड्रिंक बेच रहे हैं। लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं।ऐसे में जैन आइसक्रीम सेंटर बजरिया कायमगंज जहां पर भारी मात्रा में कोल्डड्रिंक और आइसक्रीम बिकती है। बड़े पैमाने पर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। इस संबंध में भाकियू के जिला प्रभारी मुन्नालाल सक्सेना ने बताया कायमगंज के कोल्डड्रिंक विक्रेता को खाद्य सुरक्षा विभाग का कोई खौफ नहीं है जो खुलेआम एक्सपायरी कोल्डड्रिंक बेच रहे हैं और लोगों के स्वास्थ्य से खेल रहे हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा कोल्डड्रिंक विक्रेताओ से अवैध वसूली के कारण इनको छूट मिल रखी है और एक्सपायर कोल्डड्रिंक जनपद फर्रुखाबाद में बेची जा रही है खाद्य सुरक्षा विभाग कोई कार्यवाही नहीं करना चाहता है। भाकियू भानु की मांग है उक्त विक्रेता जैन आइसक्रीम सेंटर बजरिया कायमगंज की दुकान के स्टाक की जांच कर एक्सपायर कोल्डड्रिंक जब्त कर सख्त कार्यवाही की जाए। यदि कोई कार्रवाई नहीं होती है तो भाकियू भानु जनपद फर्रुखाबाद में खाद्य सुरक्षा विभाग के खिलाफ आंदोलन करेगा जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।
फर्रुखाबाद:कायमगंज के बजरिया में जैन आइसक्रीम सेंटर पर एक्सपायर्ड बेची जा रही कोल्डड्रिंक-भाकियू
