फर्रुखाबाद:आर्मी में नौकरी लगवानें के नाम पर करोड़ो की ठगी करनें वाला अभियुक्त रविकांत यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

फर्रुखाबाद:(द दस्तक 24 न्यूज़) 09 मई 2025 को थाना कादरीगेट पुलिस द्वारा आर्मी में नौकरी लगवानें के नाम पर 15 व्यक्तियों से करोड़ो की ठगी करनें वाला अभियुक्त रविकांत यादव को किया गिरफ्तार। आरती सिंह के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक डा० संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर एश्वर्या उपाध्याय के नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कादरीगेट पुलिस द्वारा थाना मऊदरवाजा पर पंजीकृत जिसकी विवेचना थाना कादरीगेट से की जा रही थी। मुकदमा से एक अभियुक्त रविकांत यादव पुत्र चन्द्र सेन यादव निवासी रायपुर थाना धानापुर जिला चन्दौली को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।

घटना का विवरण:- 

वादी शेर सिंह राजपूत की तहरीर के आधार पर वादी के पुत्र एवं वादी के पुत्र के साथ के लड़को की आर्मी में नौकरी लगवाने के नाम पर गांव के रिश्तेदार ध्रुव कुमार राजपूत निवासी पंचूखिरिया थाना जहानगंज जो कि आर्मी में सेवारत है में गांव में आकर वादी से बातचीत की और कहा कि मेरे एक मित्र रविकान्त यादव धनपुर जिला चंदौली उत्तर प्रदेश का निवासी है जो कि भारतीय सेना में अफ्सर है व आर्मी में नौकरी लगवाता है अगर आप अपने बच्चे की नौकरी लगवाना चाहते है तो रविकान्त यादव से बात की जाये वादी ने विश्वास करके बात करने को कहा तो रविकान्त यादव ने फोन पर बताया कि आर्मी नर्सिंग के ।। लाख रुपये प्रति व्यक्ति है व आर्मी अग्निवीर के 5 लाख रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से लेकर लखनऊ पहुँच जाना, शेर सिंह ने अपने पुत्र व अन्य लड़को से बात की तो शेर सिंह का पुत्र व अन्य लड़के इस बात पर राजी हो गये और रविकान्त यादव से लखनऊ में ध्रुव कुमार द्वारा बातचीत कराई गई जिसमें शैक्षिक प्रमाण पत्र देने की बात कही गई थी शेर सिंह ने अपने पुत्र व 14 अन्य लड़को के शैक्षिक प्रमाण पत्र दे दिप जिसमें आर्मी नर्सिंग के 7 लड़को ने प्रतिव्यक्ति से ।। लाख व आर्मी अग्निवीर के लिये प्रतिव्यक्ति से 5 लाख रूपये तय हुये थे जिस पर विश्वास कर के रविकान्त को कुछ रुपये नगद व कुछ रुपये मोबाइल पर फोन पे द्वारा कुल लगभग 1 करोड़ 12 लाख रूपये प्रदान किया गया।

पूछताछ का विवरण:-

रविकांत यादव ने पूछने पर बयान कर रहा है कि फरवरी 2023 में ध्रुव कुमार राजपूत का फोन आया, ध्रुव ने कहा कि कुछ लड़के है जो नौकरी का आवेदन किये है, मैं आन ड्यूटी हूं ज्यादा बात नहीं कर पाऊंगा, तुम सभी लड़कों से बात करते रहना। फिर हमारी बात शेर सिंह सहित अन्य से हो रही थी और हमारे खाते में कुल लगभग 1 करोड़ 12 लाख रूपया आया। कुछ रुपया नगद भी मेरे द्वारा लिया गया था। जो पैसा आता था उसमे से अपना हिस्सा काटकर पूरा पैसा जरिए जनसेवा केन्द्र ध्रुव कुमार राजपूत को भेज देता था। ज्वाइनिंग लेटर आदि कागजात मुझे ध्रुव कुमार राजपूत भेजते थे तो मैं शेर सिंह को भेज देता था। 2024 मे ध्रुव कुमार अपना मोबाइल नम्बर बन्द कर दिया और मेरे सम्पर्क से हट गया 2024 में ही शेर सिंह हमें व्हाटसएप्प पर मैसेंज भेजें कि तुम्हारे विरूद्ध मुकदमा लिख गया है तब से में पुलिले से बच बचाकर रह रहा था। दिनांक 08.05.2025 को मैं कहीं भागने की फिराक में था कि पुलिस द्वारा पकड लिया गया।

Leave a Comment