पीलीभीत। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लॉक इकाई अमरिया द्वारा नगर के मोती महल रेस्टोरेंट में सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह एवं एआरपी विदाई सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी तथा विशिष्ट अतिथि जिला संरक्षक भद्रपाल गंगवार रहे।
समारोह में अमरिया ब्लॉक के सेवानिवृत्त शिक्षक रियाज अहमद कादरी, कुतुबुद्दीन, इसरार अहमद को सम्मानित किया गया। वहीं एआरपी पद पर कार्यरत रहे खेमपाल सिंह, दिलीप कुमार, प्रवीण कुमार, वीरपाल और गुलनाज बी को कार्यकाल पूर्ण होने पर विदाई सम्मान प्रदान किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष अखलाक अहमद को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की जिला इकाई द्वारा सम्मानित किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सेवानिवृत्त शिक्षकों के स्वस्थ और दीर्घ जीवन की कामना की। उन्होंने एआरपी साथियों द्वारा निपुण भारत मिशन के अंतर्गत किए गए कार्यों की प्रशंसा की और बताया कि किस प्रकार एआरपी साथियों ने विद्यालयों को निपुण विद्यालय बनाने हेतु महत्वपूर्ण प्रयास किए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि अब शिक्षक पद पर रहते हुए भी अन्य विद्यालयों के शिक्षकों को प्रेरित करते रहना है।
उन्होंने सभी शिक्षकों से अपने कर्तव्य और कार्य के प्रति समयबद्धता बनाए रखने तथा नवीन शैक्षिक सत्र में अधिक से अधिक नामांकन कराने का आह्वान किया। उन्होंने आयोजन के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लॉक इकाई अमरिया की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिए, ताकि अन्य शिक्षक भी प्रेरणा ले सकें।
समारोह में जिला अध्यक्ष मुकेश अवस्थी, जिला मंत्री मोइन अहमद, जिला संयुक्त मंत्री जितेंद्र कुमार के साथ ब्लॉक इकाई अमरिया से संरक्षक खेमपाल सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष शिशुपाल सिंह, ब्लॉक महामंत्री आलोक जायसवाल, तारिक खां, देवेंद्र सिंह, मेवाराम, राजेश शुक्ला, गौरव शर्मा, कल्पित चौधरी, मुकेश कुमार, संजय सिंह, वीरेंद्र मौर्य, मोहनलाल, सौरभ गुप्ता सहित ब्लॉक कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।