पूरनपुर: पूर्णागिरि माता मंदिर सें दर्शन कर वापस लौट रहें श्रद्धालुओ की कार अनियंत्रित होकर पलटी कार में सवार एक महिला की मौकें पर ही दर्दनाक मौत हो गई एवं साथ ही पांच श्रद्धालु घायल हो गए, सुबह हाईवे पर हुए हादसें सें कार में चीख पुकार मच गई । चीख पुकार सुननें पर ग्रामीणों नें कार को काटकर फसें हुए श्रद्धालुओ को कड़ी मस्कत के बाद निकाला बाहर, आनन फानन में घायल श्रद्धालुओ को एम्बुलेंस की मदद सें भेजा गया बन्डा सीएचसी
जानकारी के मुताबिक पूर्णागिरि धाम सें दर्शन कर कार में सवार होकर सभी श्रद्धालु वापस अपनें घर लौट रहें थें। घुघचिहाई थाना क्षेत्र के गांव गुलड़िया भूप सिंह के पास का हादसा। घायल, अमित 28 वर्ष पुत्र विजय सिंह वर्मा, गांव पुरैना, थाना पुवायां, अमित की पत्नी नीतू 25 वर्ष, सुमन पत्नी डॉक्टर राजन, गांव सैलापुर, थाना माधवगंज, जिला हरदोई, अमित की मां ऊषा देवी 50 वर्ष की मृत्यु हो गई । अमित की बेटी अनामिका 5 वर्ष घायल है । चालक अमित खुद ही गाड़ी चला रहा था । पूर्णागिरी से वापस आ रहा था । झपकी आ जाने पर पुलिया से टकरा गई । सुबह करीब साढ़े सात बजे की घटना ।
पीलीभीत : श्रद्धालुओ की कार अनियंत्रित होकर पलटी कार में सवार एक महिला की दर्दनाक मौत ।
