पूरनपुर। रविवार को भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत केसरपुर कलां के हीरपुर में जितेंद्र के घर से जगदीश के घर तक,ग्राम पंचायत गढ़ा कला में गौवंश आश्रय स्थल,ग्राम पंचायत हमीरपुर में सुड् डू के घर से जाबिर के घर तक,ग्राम पंचायत जोगराजपुर में छेदा लाल के घर से रूपन गौतम के घर तक,ग्राम पंचायत धनेगा में जाकिर के घर से इदरीश के घर तक इंटरलॉकिंग महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत सड़कों का फीता काटकर लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि इस विकास कार्य से क्षेत्र को नई गति मिलेगी।भाजपा सबका साथ सबका विकास के तहत कार्य कर रही है। इस दौरान विधायक ने गौवंश आश्रय स्थल जाकर व्यवस्था को देखा और हरा चारा खिलाया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान हीरपुर अनीस अहमद,क्षेत्र पंचायत सदस्य रामशंकर,गोकुल चौहान,कमलेश रावत, ग्राम प्रधान राममूर्ति ,अखिलेश वर्मा, हरिशंकर,गिरीश चंद्र, हमीरपुर प्रधान भूपराम ,रंजीत अवस्थी,मुकेश तिवारी, ग्राम प्रधान जोगराजपुर किंधर सिंह,संजय गुप्ता,खिल्लू शुक्ला,टिल्लू शुक्ला,पूर्व प्रधान जगदीश वर्मा,ग्राम प्रधान धनेगा नाबिर खान,उस्मान बेग सहित कई लोग मौजूद रहे। इससे पहले भाजपा विधायक बाबूराम पासबान का पहुंचने पर फूल मालाएं डालकर उनका स्वागत किया।
पीलीभीत : विधायक ने सड़कों-गौवंश आश्रय स्थल किया लोकार्पण
