पूरनपुर। बंडा थाना क्षेत्र के गांव सिंघापुर पनई की रहने वाली प्रीति देवी पत्नी शिवकुमार ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया। 12 मई को पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के दूधिया खुर्द रेलवे स्टेशन के पास में स्थित सतभईया बाबा मंदिर पर गई थी और प्रसाद चढाने के लिए लाइन में लगी तभी उसकी सोने की चैन चोरी हो गई। इस पर महिला ने लाइन लगी दुसरी महिला रीमा पत्नी राकेश निवासी रानीगंज थाना सेहरामऊ पर आरोप लगाकर शिकायत की थी। पुलिस ने मामले में रीमा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जाँच की जा रही हैं।
पीलीभीत : मेले में सोने की चैन चोरी, मुकदमा दर्ज
