पीलीभीत : महिला ने ससुर पर छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

पूरनपुर। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने बताया कि उसके पति व सुसराल पक्ष ने मारपीट कर उसको घर से निकाल दिया था। पुलिस से शिकायत के बाद महिला का मामला परामर्श केन्द्र में चल रहा था। तीस अप्रैल 2025 को दोनों पक्षों का समझौता हो गया। इसके बाद महिला अपने पति के साथ घर चली गई,आरोप है कि महिला 6 मई को नहाने के लिए कमरे से कपड़े लेने पहुंची। इस पर उसका ससुर उसके कमरे में घुस आया। आरोप है कि ससुर ने गलत नीयत से उसको पकड़कर छेड़छाड़ कर दुष्कर्म करने का प्रयास कर संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगा, महिला के विरोध करने पर ससुर देख लेने की धमकी देकर चल गया। पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने पति को दी। आरोप है कि पति भी अपने परिजनों का पक्ष लेते हुए उसकी पिटाई कर मोबाइल व अन्य सामान छीनकर उसको घर से निकाल दिया। पीड़िता अपने मायके पहुंची और मामले की शिकायत अपने परिजनों से की, परिजनों के साथ कोतवाली पहुंच कर पुलिस से शिकायत की। शिकायत के बाद से पीड़िता न्याय के लिए कोतवाली के चक्कर काट रही है। लेकिन अभी तक उसके मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। पुलिस ने बताया मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Comment