पीलीभीत: नेशनल हाईवे पर देर रात भीषण हादसा एक की मौके पर मृत्यु, दो लोगों ने जिला अस्पताल में दम थोड़ा

पूरनपुर/पीलीभीत: बृहस्पतिवार को देर रात पूरनपुर मैगलगंज नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा हुआ है । घाटमपुर में कार और टैक्टर ट्राली की भिड़ंत में एक की मौके पर ही मृत्यु । जबिक भाई-बहन ने इलाज के दौरान जिला अस्पताल में दम तोड़ । कार के परखच्चे उड़ गए। पांच घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
हादसा बृहस्पतिवार देर रात लगभग नौ बजे हुआ। माधोटांडा थाना क्षेत्र के गांव रम्पुरा फकीरे निवासी बहादुर सिंह, रिषभ पुत्र तेजू, सोनी देवी पत्नी कृपाल सिंह, सुनहारी देवी पुत्री तेजू, अनिकेत पुत्र पिंटू सिंह, अंकित सिंह पुत्र कृपाल सिंह, पंकज, शंकुतला देवी पत्नी तेजू सिंह सहित आठ लोग कार में सवार थे। घुंघचिहाई थाना क्षेत्र के गांव मोहब्बतपुर में सूरज सिंह की बेटी की शादी समारोह में जा रहे थे। घाटमपुर के पास माधोपुर को जाने वाले तिराहे पर सामने से आ रहे टैक्टर ट्राली से कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार से कई लोग बाहर सड़क पर आकर गिरे। हादसे में बहादुर सिंह की मौके
पर ही मृत्यु हो गई। अन्य सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। वाहनों की भिड़ंत के दौरान धमाके की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग दौड़ पड़े। कार में फंसे लोगों को निकाला। सूचना पर पूरनपुर कोतवाली पुलिस एंबुलेंस लेकर पहुंची। घायलों को सीएचसी ले जाया गया। सभी घायलों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान सुनहरी और रिषभ की मृत्यु हो गई। यह दोनों सगे भाई बहन थे।

Leave a Comment