पीलीभीत : जिला पंचायत के वार्ड नं0-9 से संभावित सदस्य पद के प्रत्याशी: रघुराई वर्मा

पूरनपुर । ग्राम रघुनाथपुर निवासी युवा नेता रघुराई वर्मा ने कहा जो करे विकास की बात वह चले हमारे साथ के नाम को बुलन्द करते हुये आगामी जिला पंचायत के चुनाव के लिए जिला पंचायत सदस्य के लिए जिला पंचायत के वार्ड नं0-09 से दावेदारी करते हुये वार्डवासियों से सम्पर्क शुरू कर दिया है जिला पंचायत के वार्ड नं0-09 से संभावित सदस्य पद के प्रत्याशी काफी समय से वार्डवासियों से जुड़कर अपनी पहचान बनाते हुये दावेदारी ठोककर खुलकर मैदान में उतरकर जनसम्पर्क में लग गये है श्री वर्मा का कहना है कि मैं जनता की निस्वार्थ सेवा कर अपनी अलग पहचान बनाना चाहता हू श्री वर्मा ने कहा वार्ड नं0-09 के मतदाताओं ने मुझको भारी मतों से जिताकर जिला पंचायत सदस्य का आश्वासन दिया है यदि जनता ने सहयोग किया तो मेरी जीत निश्चित होगी।

Leave a Comment