पीलीभीत : आपदा मित्रों को प्रशिक्षण हेतु जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया।

जनपद से आपदा मित्रों को प्रशिक्षण हेतु राज्य आपदा मोचक बल, सरोजनी नगर लखनऊ के लिए जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट पीलीभीत से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। आपदा मित्रों का सम्पूर्ण प्रशिक्षण अभ्यर्थियों की प्रारम्भिक तैयारियों, उपस्थिति, अभिलेख परीक्षण कर चयन समस्त तहसीलों के माध्यम से कराया गया तथा सभी अभ्यर्थियों के स्वास्थ्य परीक्षण भी मेडिकल अीम द्वारा कराया गया। जनपद से कुल 85 प्रशिक्षार्थियों में से 09 महिला व 76 पुरूषों को आपदा मित्र के रूप में भेजा गया। कुल 85 प्रशिक्षार्थियों को 21 मई से 01 जून 2025 तक 12 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्राप्त करेगें, प्राप्त प्रशिक्षार्थियों से जनपद में विभिन्न प्रकार की आपदाओं से निपटने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। ध्यातव्य हो जनपद में हर आपदा में ह्रास एवं न्यून करने हेतु जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, पीलीभीत कृप् संकल्पित है। जनपद में विभिन्न आपदाओं से होने वाले जनहानि, पशु हानि, कृषिक्षति आदि को सूक्ष्म स्तर में लाने में नव आपदा वालिन्टियर महती भूमिका अदा करेंगे। इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वि./रा.), उप जिलाधिकारी, मुख्य राजस्व लेखकार, आपदा विशेषज्ञ एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment