पूरनपुर/पीलीभीत: विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ हुआ। जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार मिश्रा, सूर्य वाला शर्मा , नूतन गुप्ता पंकज कुमार मिश्रा, डॉ अनिल कुमार गुप्ता, समस्त आचार्य एवम् सभी छात्र – छात्राएं उपस्थित रहे।
जिसके उपरांत विद्यालय की आचार्यां सूर्य वाला शर्मा ने मादक द्रव्यों के सेवन की समस्या से निपटने और भारत को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से वंदना सत्र में उपस्थित समस्त छात्र – छात्राओं एवम् आचार्यों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। साथ ही मादक द्रव्यों से होने वाली विभिन्न प्रकार की हानियों, बीमारियों से अवगत कराया।
अंत में प्रधानाचार्य संजय कुमार मिश्रा ने छात्रों को भविष्य में ऐसे अनुचित पदार्थों से दूर रहने एवम् स्वस्थ शरीर व स्वस्थ मन से देश सेवा करने की प्रेरणा दी।
पीलीभीत:हनुमान जन्मोत्सव पर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के साथ छात्रों ने ली राष्ट्र को नशा मुक्त करने की शपथ
