पीलीभीत:पुलिस अधीक्षक ने थाना पूरनपुर का किया आकस्मिक निरीक्षण।

पूरनपुर /पीलीभीत । पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने थाना पूरनपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, मालखाना, शस्त्रागार, सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला/साइबर हेल्पडेस्क एवं हवालात आदि का जायजा लिया । प्रभारी निरीक्षक को समस्त स्टाफ को साप्ताहिक शस्त्राभ्यास कराने, हल्कावार बीट वितरण कर बीटबुक अद्यतन कराने, महिला कर्मियों को भी बीट भ्रमण कराने तथा समस्त अभिलेख अद्यावधिक रखने के निर्देश दिए गए।

थाने पर लंबित माल मुकदमाती, लावारिस वाहन निस्तारण सुनिश्चित कराने, प्राप्त जनशिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने तथा थाना परिसर में साफ-सफाई बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया।
साथ ही, गौवंशीय अपराधों की रोकथाम हेतु निरंतर गश्त व अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए गए।

Leave a Comment