पूरनपुर/पीलीभीत: नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता ने पूर्व सभासद रवि यादव के साथ लखनऊ पहुंचकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।
इस दौरान उन्हें अपने कार्यकाल के दो वर्षों में कराये गए सभी विकास कार्यों से सम्बंधित बुकलेट मुख्यमंत्री को दी। जिसकी मुख्यमंत्री ने प्रशंसा की और हमारे कार्यों को देखते हुए आगे भी पूरनपुर नगर पालिका के चौमुखी विकास हेतु विशेष पैकेज देने का आश्वासन भी दिया साथ ही हमारे द्वारा लाइनपार देवी स्थान मंदिर के नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण कराये जाने के उपरांत समय रहते प्राप्त हमारे निमंत्रण पर देवी स्थान मंदिर पर आने का भी आश्वासन दिया है। नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता ने बताया मुख्यमंत्री से मुलाकात कर नगर के 2 साल के अंदर हुए विकास कार्यों की बुकलेट उन्हें दी इसके अलावा कोई विकास कार्य पर चर्चा हुई।
पीलीभीत:नगर पालिका अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात विकास कार्य पर हुई चर्चा
