काफी दिनों से कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया पर्सनालिटी धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के अलग होने की अफवाह है। इस बीच हाल ही में चहल को आरजे महवश के साथ दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच देखते हुए स्पॉट किया गया। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं। इसके ठीक बाद धनश्री के फैंस ने पाया कि उन्होंने चहल के साथ अपनी डिलीट की गई तस्वीरें री-स्टोर कर ली हैं। धनश्री ने कई सारी तस्वीरों को अनअर्काइव किया है। पिछले साल धनश्री ने चहल के साथ अपनी सभी तस्वीरें और वीडियो को आर्काइव कर दिया था, जिससे दोनों के बीच दरार या अलगाव की अफवाहों को बल मिला। यहां तक कि 2020 की उनकी शादी की तस्वीरें भी अब उनके अकाउंट पर नहीं थीं। सोमवार को पोस्ट फिर से दिखाई देने लगे। जिसका मतलब है कि धनश्री ने उन्हें अनअर्काइव कर दिया था। इनमें उनकी डेट्स, आउटिंग, कोलाब ब्रांड पोस्ट और यहां तक कि शादी और अन्य मौकों की तस्वीरें भी शामिल हैं।
धनश्री के दिल में चहल के लिए अब भी जगह? री-स्टोर की डिलीटेड फोटो
