जौनपुर: शोभ नाथ मिश्रा पुत्र मुरलीधर मिश्रा ग्राम सरोना थाना व तहसील मड़ियाहूं जिला जौनपुर के रहने वाले हैं। वे जब सुबह टहलते हुए अपने खेत की तरफ पहुंचे तो देखा की मेरे दौरा बोया हुआ खेत में अरहर की फसल को काट कर को चुरा ले गया। उनको खोजबीन के बाद पता चला कि ग्राम सभा सरोना निवाशी रमेशचंद पुत्र हरिप्रसाद व अजय पुत्र रमेशचंद्र व लालसहब पुत्र स्व मिन्नान ने चोरी से रात में अरहर की फसल को काटकर अपने घर के पीछे ले जाकर रख दिया है। इसके बाद उन्होंने जब पुलिस को बुलाया तो रमेश चन्द की मां ने पुलिस को बताया की यहां अरहर को लाया गया है। तब मामले में पुलिस ने पुष्टी की है अरहर चोरी का है । जिसे पुलिस थाने पर ले गए और अरहर को सील कर दिया। रमेशचंद्र पर मुकदमा दर्ज हो गया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस मुल्जिम को ढूंढ रही है।
जौनपुर : रात में अरहर की फसल काट ले नामदर्ज
