कासगंज : राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती रेनू गौड़ ने बीती रात्रि आए प्रचण्ड तूफ़ान के कारण प्रह्लादपुर ग्राम स्थित गुरुकुल परिसर में बनी गौशाला की दीवार तथा उस पर स्थापित टीनशेड का एक भाग धराशायी हो गया था, जिसके परिणामस्वरूप वहाँ आश्रय ले रही अनेक गौमाताएँ आहत हुईं।
मा.सदस्या ने गुरुकुल पहुँचकर स्थिति का सूक्ष्म निरीक्षण किया। घायल गौवंश की स्थिति अत्यंत पीड़ाजनक थी, जिसे देखकर मा.सदस्या का हृदय व्यथित हुआ उन्होंने तत्क्षण पशु चिकित्सकों की टीम को बुलवाया गया, जिनके द्वारा समुचित उपचार आरम्भ कर दिया गया है। एक गौमाता की स्थिति गंभीर है, जिनके स्वास्थ्य में सुधार न होने की दशा में उन्हें आई.वी.आर.आई. (IVRI), बरेली चिकित्सालय में रेफ़र किया गया है। गुरुकुल की प्रधानाचार्या एवं छात्राएँ अत्यंत संवेदनशीलता एवं सेवा-भाव से संलग्न थीं।
मा. सदस्या ने कहा कि गौशाला की क्षतिग्रस्त दीवार के पुनर्निर्माण हेतु मैं स्थानीय नागरिकों एवं प्रशासन से सहयोग लेकर आवश्यक पहल करूंगी, जिससे गौमाताओं को सुरक्षित आवास उपलब्ध हो सके।”
कासगंज : मा.सदस्या ने गुरुकुल पहुँचकर स्थिति का सूक्ष्म निरीक्षण किया गया।
