कन्नौज : राष्ट्रीय एकता सम्मान से सम्मानित हुए कवि विकास कुशवाहा ?

ऋषिनगर मियागंज में रहने वाले युवा कवि विकास कुशवाहा एडवोकेट को भोपाल (मध्य प्रदेश )में हिन्दी भवन में विश्व हिंदी रचनाकार मंच द्वारा आयोजित राष्ट्रीय एकता समारोह में राष्ट्रीय एकता सम्मान “नेशनल यूनिटी एवार्ड” प्रदान कर सम्मानित किया गया है। बिगत 10 नवंबर को भोपाल के हिन्दी भवन के महादेवी वर्मा सभागार में आयोजित राष्ट्रीय एकता समारोह 2024 कार्यक्रम में उन्हें यह सम्मान “विश्व हिन्दी रचनाकार मंच (पंजिकृत न्यास)” के द्वारा प्रदान किया गया । राष्ट्रभाषा हिन्दी,देश प्रेम एवम् देश की राष्ट्रीय एकता – अखंडता के प्रचार – प्रसार हेतु चयनित हुई उनकी रचना “अमृत महोत्सव” को चयनित कर राष्ट्रीय एकता विशेषांक “राष्ट्रीय एकता काव्य संग्रह” में प्रकाशित किया गया है । जिसका लोकार्पण समारोह में किया गया । कार्यक्रम में देशभर के विभन्न प्रदेशों व शहरों से आए ख्यातिलब्ध कवियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कर लोगों के दिलों को छू लिया । समारोह के मुख्य अतिथि मंच के संस्थापक / अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार राघवेन्द्र ठाकुर रहे तथा विशिष्ट अतिथि शिक्षविद हीरेन्द्र गौतम व डा० कनकपाणि रहीं । एवम् कार्यक्रम की अध्यक्षता विमला तिवारी कल्याणी ने की तो वहीं संचालन रमा दुबे रामेश्वरी व ज्योति सागर ने किया। कार्यक्रम में सभी का स्वागत,आभार और धन्यवाद ज्ञापित मंच की भोपाल इकाई की अध्यक्ष डा० रेखा भटनागर ने किया।

कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा

Leave a Comment