कन्नौज : यातायात नियमों का पढ़ाया पाठ दी जानकारी किया जागरूक

छिबरामऊ । शुक्रवार को कस्बा में टीएसआई अरशद अली द्वारा आमजन को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया । टीएसआई द्वार आम जन को बताया गया कि स्वयं यातायात नियमों को जाने और दूसरों को भी समझाने का प्रयास करे ताकि लोग नियमों को सीख सके और समाज को जागरूक करे। टीएसआई अरशद ने कहा की प्रायः देखने को मिलता है कि कही पर अगर किसी का एक्सीडेंट हो जाता है। तो लोग पहले वीडियो बनाते है फिर उसकी मदद करते है। उन्होंने कहा की ऐसा कदापि न करे।इस मौके पर टीएसआई ने एक नारा दिया “घायल को पहले अस्पताल पहुचाए,बाद में वीडियो बनाए “जिस नारे की सभी ने प्रशंसा की। जो व्यक्ति घायल को समय रहते अस्पताल पहुंचाएगा उसे नेक व्यक्ति की संज्ञा दी जाएगी।आगे उन्होंने टेंपो, टैक्सी,ई रिक्शा चालकों को चेतावनी दी कि यदि कोई भी वाहन चालक अपने बगल में महिला सवारी को बैठाले पाया जाएगा तो उसके विरुद्ध नियमानुसार जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। यदि कोई व्यक्ति बिना लाइसेंस वाहन चलाते पाया जाता है तो उस वाहन मालिक पर पांच हजार का जुर्माना अधिरोपित किया जाएगा।जिन वाहनों के परमिट जनपद कन्नौज के नहीं है उन्हें पुनः चेतावनी देते हुए अनुरोध किया गया कि वह अपने परमिट वाले स्थान पर ही वाहन को चलाएं।इस टीम में गोमगार्ड ओम शरण,रमेंद्र कुमार,पीआरडी विकास पांडेय,बलराम आदि ने भी भाग लिया।

कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा

Leave a Comment