एसडीएम को कुचलने की धमकी , आरोपी की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एसडीएम को जेसीबी से कुचलने की धमकी देने वाले खनन माफिया पर पुलिस का शिकंजा कसना शुरू हो गया है। खनन माफिया सहित दो लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। आरोपी घर में ताला लगाकर भाग चुका है। स्थानीय पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय कर दिया है।

किशनी थाना क्षेत्र में खनन रोकने के लिए मुहिम छेड़ने वाले एसडीएम प्रसून कश्यप की कार्रवाई से खनन करने वाले परेशान हो चुके हैं। स्थिति यह है कि एक खनन माफिया ने एसडीएम को जेसीबी से कुचलने की धमकी दे डाली।

बुधवार को खनन माफिया की धमकी का ऑडियो वायरल हुआ। समाचार पत्र में खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया। उच्चाधिकारियों ने ऑडियो का संज्ञान लेते हुए थाना पुलिस को तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

इसके बाद प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने जांच शुरू की। पता चला कि ऑडियो में एसडीएम को जेसीबी से कुचलने की धमकी देने वाला प्रमोद यादव निवासी गांव बल्लमपुर समान और दूसरा व्यक्ति अजगर उर्फ मोहित निवासी रैचंदा है।

प्रभारी निरीक्षक ने दोनों के विरुद्ध थाने में मुकदमा दर्ज कराया। देर रात ही पुलिस ने दोनों ही आरोपियों की तलाश में दबिश दी। गांव स्थित दोनों ही आरोपियों के घरों पर ताले लटके नजर आए। आसपास के लोगों से जानकारी करने पर पता चला कि वह लोग कुछ घंटे पहले ही वहां से चले गए हैं।

बृहस्पतिवार की सुबह भी पुलिस प्राप्त सूचनाओं के आधार पर चार स्थानों पर दबिश दी। लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई भी आरोपी गिरफ्त में नहीं आ सका था। पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को एसडीएम को धमकी देने वालों की तलाश के लिए सक्रिय किया है।

एसडीएम को धमकी दिए जाने के मामले में प्रशासन ने भी सख्त रुख अपनाया है। एडीएम रामजी मिश्र ने बताया कि एक ऑडियो संज्ञान में आया है। इसमें एसडीएम को कुचलने की बात कही जा रही है। ऑडियो की जांच के आदेश दिए गए हैं। न केवल मामले की जांच कराई जाएगी बल्कि दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।