बरेली-पुलिस की सह या दबंगई का खौफ

आंवला/बरेली । बृहस्पति को अखिल भारतीय पाल महासभा ने क्षेत्राधिकारी आंवला को ज्ञापन सौंपा जिसमे बताया गया कि क्षेत्र के तिगरा खानपुर गांव मे बीते दिनों रात्रि के समय ओमप्रकाश नाम के व्यक्ति को गांव के कुछ लोगों ने रंजिश मानते हुये गोली मार दी थी गोली दाहिने हाथ मे लगकर पार होती हुई निकल गई जिससे ओमप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज लखनऊ के अस्पताल मे चल रहा है और व्यक्ति जिंदगी मौत से लड़ रहा है जिसके सम्बंध मे ओमप्रकाश की तरफ से आंवला कोतवाली मे एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है लेकिन घटना के 19 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी घटना को अंजाम देकर खुलेआम घूम रहे हैं आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं की गई है जिस कारण आरोपियों के हौसले बुलंद हैं और पीड़ित व उसके परिवार को लगातार डरा धमका रहे हैं पीड़ित परिवार को जान माल का खतरा बना हुआ है पीड़ित ओमप्रकाश का परिवार गांव से पलायन करने को मजबूर है ज्ञापन मे बताया गया है कि पाल महासभा बरेली पुलिस प्रशासन का 7 दिन तक आरोपियों को पकड़ने का इंतजार करेगी नहीं पकड़े जाने पर अखिल भारतीय पाल महासभा एक विशाल धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होगी पाल महासभा ने साफ कहा है पाल समाज का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा पाल महासभा ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है इस मौके पर अखिल भारतीय पाल महासभा बरेली के जिला महामंत्री नबाव सिंह पाल के साथ अन्य पदाधिकारी व भूरेपाल ,गिरीश पाल,रामसेवक पाल,जागनलाल पाल,रामस्वरूप पाल,अनेक पाल आदि रहे।