कन्नौज: घने कोहरे को लेकर दी जानकारी यातायात उप निरीक्षक अरशद अली

छिबरामऊ। नवंबर माह समाप्ति की ओर है वहीं दिसंबर की शुरुआत होने वाली है अब आपको भी सड़क पर कोहरे का सामना करना पड़ेगा,उक्त बात छिबरामऊ में टी एस एस आई अरशद अली ने वाहन चालकों से कहीं। आगे उन्होंने कहा कि आप सबको भी दिन भर की भाग दौड़ रहती है। कहीं ना कहीं आपकी यात्रा होती है चाहे आप ड्यूटी तक के लिए जा रहे हो या अपने बिजनेस के लिए या निजी काम के लिए जा रहे हो तो आपको यात्रा करनी ही करनी है। पर अब आप यात्रा बड़ी सावधानी से करें। क्यों अगर आप यात्रा सावधानी से नहीं करेंगे तो दुर्घटना की आशंकाये इस समय बढ़ जाती है। क्योंकि इस समय कोहरा पड़ रहा हैं और दिन भी बहुत काफी छोटा हो रहा है। इसी को देखते हुए कन्नौज के यातायात उप निरीक्षक अरशद अली द्वारा आज सोमवार को छिबरामऊ कस्बे के पूर्वी बाईपास,सौरिख तिराहा,फतेहगढ़ चौराहे पर कई वाहनों पर रिफलेक्टर टेप लगाया गया।टीएसआई ने सभी से अनुरोध किया कि आप भी सचेत हो जाइए। अपने अपने वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप जरूर लगवाएं और साथ ही साथ आप यात्रा के दौरान यातायात नियमों का पालन करें। अगर आवश्यकता ना हो तो कोहरे के समय गाड़ी ना चलाएं आप सुरक्षित तो आपका परिवार सुरक्षित।वही वाहन चेकिंग के दौरान अरशद अली द्वारा सोमवार को 30 वाहनों के चालान काटे गए।इस टीम में होमगार्ड बलराम एवं पीआरडी प्रदीप कुमार उपस्थित रहे।

कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा

Leave a Comment