लालगंज रायबरेली।पंचायत चुनावों के बाद अब मतगणना एजेन्ट बनने के लिये मारा मारी मची हुयी है।डीएम के इस फरमान से कि कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट वाले की मतगणना स्थल पर घुस पायेंगे।चुनाव लडने वाले प्रत्यासी और उनके साथी सरकारी अस्पताल पहुंचकर कोरोना की जांच कराने की लाइन मे लगे हुये है।षुक्रवार को चुनाव मतगणना एजेन्ट बनने वालो का भारी नजमा अस्पताल मे लगा हुआ था।अस्पताल के पास सीमित संसाधन होने के कारण सब की कोरोना जांच नही हो पा रही है और सबसे बडी मुसीबत तो यह है कि 72 घंटे के अन्दर की ही निगेटिव रिपोर्ट होनी चाहिये।चुनाव लड चुके प्रत्यासियों ने जिलाधिकारी से इस मामले का कोई हल निकालने की गुहार लगायी है।लोगों का कहना है कि जांच के लिये पर्याप्त संसाधन सरकारी अस्पताल लालगंज को उपलब्ध कराये जाये।अन्यथा लोग मतगणना एजेन्ट नही बन पायेंगे।