प्रयागराज : थाना खीरी पुलिस व एसओजी यमुनापार की संयुक्त टीम द्वारा पाक्सो एक्ट सम्बंधित अभियुक्त विनोद कुमार गिरफ्तार
थाना खीरी पुलिस व एसओजी यमुनापार की संयुक्त टीम द्वारा पाक्सो एक्ट सम्बंधित अभियुक्त विनोद कुमार गिरफ्तार, पुलिस उपमहानीरिक्षक/बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज द्वारा अपराधियों के बिरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक यमुनापार व पुलिस अधीक्षक अपराध व क्षेत्राधिकारी मेजा के पर्यवेक्षण तथा थाना खीरी प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम खीरी थाना पुलिस व एसओजी यमुनापार प्रभारी के टीम द्वारा लगातार दबिस देकर 119/2021 धारा 376 ipc & 3/4 pocso act से सम्बंधित नामजद फरार चल रहे अभियुक्त को दि0 , 18/06/2021 को कस्बा लेडियारी टेम्पो स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया गया बाल अतिचारी कबिता बिंद (बदला नाम) पुत्री भोला बिंद निवासी नी बी व 02 अन्य अभियुक्त अनिल कुमार बिंद, राधेश्याम बिंद, पुत्र गण स्व0 सरजू प्रसाद बिंद निवासी नीबी थाना क्षेत्र खीरी सम्बंधित मु0अ0स0 118/21 धारा 302/34 को गिरफ्तार किया गया था बदला नाम कबिता बिंद से हत्या उपरोक्त का कारण पूछने पर बताया कि मेरी मृतका मा रीता बिंद का विनोद कुमार द्विवेदी पपुत्र किशोरी लाल द्विवेदी निवासी निबी का प्रेम प्रसङ्ग चल रहा था और विनोद कुमार द्विवेदी की नीयत मुझ पर भी (बदला नाम) कविता बिंद खराब हो गई और वह मेरी मा के सांथ मिलकर मेरे सांथ भी कई बार गलत काम कर चुका है पूर्व की तरह दि0,17/06/2021 को भी मेरी मा रीता बिंद के सांथ मिलकर फिर गलत काम करना चाहता था मैने बिरोध किया और उसके दाहिने हाथ में दाँत से काट लिया और शोरमचाया तो विनोद कुमार मौके से भाग निकला और सुनकर उपरोक्त मेरे चाचा भोला बिंद व राधेश्याम आ गए हम तीनों ने एक राय होकर हम लोगों ने अपनी माँ रीता बिंद की पीट पीट कर हत्या कर दिया अभियुक्त बिनोद कुमार द्विवेदी के ऊपर गलत काम करने को लेकर लिखित प्रार्थना पत्र दिया था प्राप्त सूचना के आधार पर 119/2021 धारा 376 ipc &3/4 pocso act बनाम विनोद कुमार द्विवेदी के बिरुद्ध वाद पंजीकृत किया गया तलासी के दौरान मिले मो0 से पता चला कि घटना के समय रीता देवी व अभियुक्त के बीच हुई वार्ता के वाइस रिकार्डिंग भी साक्ष्य के रूप में प्राप्त हुआ गिरफ्तार अभियुक्त विनोद कुमार द्विवेदी उपरोक्त के बिरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया गया l
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858