पूरनपुर; खूंखार बंदर ग्रामीण के घर में घुस गया।परिजनों ने अपने आपको कमरे में बंद कर बचाया।इस दौरान तमाम ग्रामीणों ने शोर-शराबा शुरू कर दिया।इस पर बंदर खेतों की ओर होते हुए फरार हो गया।बंदर के जाने के बाद परिवार को कमरे से बाहर निकाला गया। थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र में एक खूंखार बंदर का आतंक बीते एक महीने से चल रहा है।गौरा,रायपुर सहित कई गांव में कई लोगों को काट कर घायल कर चुका है। दहशत के चलते ग्रामीणों ने निकलना भी बंद कर दिया है।गुरुवार को खूंखार बंदर गांव रायपुर बिचपुरी निवासी कमालुद्दीन के घर में घुस गया।बंदर ने परिवार के लोगों पर हमला करना चाहा तो सभी लोगों ने अपने आपको कमरे में बंद कर शोर-शराबा शुरू कर दिया।इस पर बड़ी संख्या में ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर शोर-शराबा करते हुए घर पहुंचे,बमुश्किल बंदर को घर से खदेड़ा गया।खेतों से होकर बंदर जंगल की ओर चला गया।उसके बाद परिवार को कमरे से बाहर निकाला गया।लगातार बंदर के खूंखार होने से ग्रामीणों में दहशत है।ग्रामीणों के अलावा बच्चों ने स्कूल जाना भी बंद कर दिया है।ग्रामीणों का कहना है कि बीते एक माह से लगातार खूंखार बंदर का आतंक मचा हुआ है।सूचना देने के बावजूद कोई भी विभागीय अधिकारी पकड़ने के लिए जहमत नहीं उठा रहा है।जिसे कभी भी एक बड़ा हादसा हो सकता है।ग्रामीणों ने शीघ्र ही खूंखार बंदर को पकड़े जाने की मांग की है।