इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने टेस्ट करियर में 30वीं बार पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने के साथ ही एक अहम रिकार्ड अपने नाम किया है. एंडरसन ने इसी के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा को पीछे छोड़ दिया है. एंडरसन श्रीलंका के साथ यहां जारी दूसरे टेस्ट मैच से पहले करियर में 29 बार पांच या उससे ज्यादा विकेट लेकर मैक्ग्रा के साथ संयुक्त रूप से छठे नंबर पर थे. उन्होंने श्रीलंका के साथ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में निरोशन डिकवेला को आउट करके टेस्ट में 30वीं बार पांच विकेट लिए. इसके बाद उन्होंने सुरंगा लकमल को आउट करके पारी में अपना छठा विकेट लिया. इस प्रकार एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गये हैं. उन्होंने अब तक 606 विकेट लिए हैं. वह टेस्ट इतिहास के सबसे सफल तेज गेंदबाज हैं. अब एंडरसन को टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंचने के लिए 14 विकेट और चाहिए.