सिरौली : गत वर्ष वजट के अभाव में ठेकेदार द्वारा अधवर में छोड़ी गई सड़क पर विभाग ने कार्य शुरु करा दिया है जिससे मायूस नगर की जनता में खुशी की लहर आ गई ।उल्लेखनीय हैं कि अलीगंज सिरौली मार्ग के नवीनीकरण के काम को गत वर्ष ठेकेदार ने रामपुर मार्ग से जोडने के बजाए एक किमी सिरौली थाने के पास बरेली अड्डे पर एक किमी0 पहले ही यह कहकर छोड़ दिया कि उसका ठेका मात्र 26 किमी0 का है ।इस एक किमी0 के टुकड़े को छोड़ देने नाराज जनता ने विधायक धर्मपाल के समक्ष नाराजगी जताई ।विधायक ने इसको लेकर पीडब्ल्यूडी के अफसरों की फटकार लगाई और तत्काल अधूरी सड़क को रामपुर से जोड़ने के लिए कहा ।तमाम जदोजहद के बीच पीडब्ल्यूडी विभाग ने 4 माह पहले शुरू कराया। कार्य को ठेकेदार सड़क खोदकर फिर अधवर में छोड़कर भाग गया और दोनों तरफा ऊबड़खाबड़ हुईं सड़क फिर लोगों को मुसीबत का सवव बन गई और तमाम कहा सुनी के बाद अब एक फिर सड़क पर तेजी काम शुरू हो गया है। फिलहाल इस एक किमी0 सड़क के बनने से बरेली रामपुर सीधा जुड़ने से आवागमन की अच्छी सुविधा इलाके के लोगों को हो जाएगी ।