उमेश यादव से युजवेंद्र चहल ने छीनी पर्पल कैप, टॉप-3 में ‘KUL-CHA’ ने मारी एंट्री

आईपीएल 2022 के 20वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को तीन रन से मात दी। राजस्थान के लिए इस मुकाबले में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) सबसे सफल गेंदबाज बनकर उभरे। चहल ने मुकाबले में चार ओवर में 41 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट अपने नाम किया। इस प्रदर्शन के बाद अब चहल के पास पर्पल कैप (purple cap in ipl 2022) आ गया है। चहल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज उमेश यादव से पर्पल कैप हथिया लिया है।
खिलाड़ी विकेट बेस्ट फिगर इकॉन्मी 4 विकेट हॉल
युजवेंद्र चहल 11 41/4 6.50 1
उमेश यादव 10 23/4 6.60 1
कुलदीप यादव 10 35/4 7.40 1
वानिंदु हसरंगा 8 20/4 7.50 1
आवेश खान 8 24/4 8.46 1
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व स्पिनर चहल के इस सीजन में 4 मैचों से 11 विकेट हो गए हैं और वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं। उमेश के पांच मैचों में 10 विकेट हैं और वह दूसरे नंबर पर खिसक गए है। उमेश ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चार ओवर 48 रन देकर विकेट हासिल किया था। वहीं, इस मुकाबले में चार ओवर में 35 रन देकर चार विकेट झटकने वाले दिल्ली कैपिटल्स के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) अब सीजन के लीडिंग विकेटटेकर के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। कुलदीप यादव के चार मैचों से अब 10 विकेट हो गए हैं।
इस सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में फिलहाल भारतीय गेंदबाज छाए हुए हैं। इनमें ‘KUL-CHA’ (कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल) टॉप-3 में शामिल हो गए हैं। बैंगलोर के स्पिनर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ चार ओवर में 28 रन देकर दो विकेट चटकाए थे। हसरंगा आईपीएल पर्पल कैप 2022 (purple cap in ipl 2022) की रेस में चौथे नंबर पर खिसक गए हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के आवेश खान पांच मैचों में आठ विकेट के साथ पांचवें नंबर पर हैं।