युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक फाइनल ?

टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का तलाक फाइनल हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने बांद्रा फैमिली कोर्ट में गुरुवार को कानूनी प्रक्रिया पूरी की। जानकारी के अनुसार, कोर्ट ने चहल और धनश्री को करीब 45 मिनट तक काउंसलिंग सेशन में शामिल होने को कहा था। इस दौरान दोनों ने जज को बताया कि वे ‘अनुकूलता संबंधी समस्याओं’ के कारण तलाक ले रहे हैं। चहल और धनश्री सुबह 11 बजे कोर्ट पहुंचे, जहां दिनभर की कानूनी कार्यवाही के बाद शाम 4:30 बजे कोर्ट ने तलाक की मंजूरी दे दी।

लॉकडाउन में हुई थी मुलाकात, 2020 में हुई थी शादी

चहल और धनश्री की पहली मुलाकात कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान हुई थी, जब चहल ने धनश्री से डांस सीखने के लिए संपर्क किया था। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और फिर दिसंबर 2020 में शादी कर ली।

तलाक के बाद दोनों ने साझा किए भावुक पोस्ट

तलाक की खबरों के बीच चहल और धनश्री ने इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट साझा किए। चहल ने लिखा, “भगवान ने मुझे अनगिनत बार बचाया है, जिनका मुझे एहसास भी नहीं है। इसलिए मैं उनकी कृपा का आभार व्यक्त करता हूं। धन्यवाद भगवान, हमेशा साथ देने के लिए।” वहीं, धनश्री ने पोस्ट किया, “तनाव से आशीर्वाद तक। यह कितना अद्भुत है कि भगवान हमारी परेशानियों को आशीर्वाद में बदल सकते हैं। इसलिए चिंता करने के बजाय, प्रार्थना करें और भरोसा रखें कि सब अच्छा होगा।”