इंदिरानगर इलाके में पानी की टंकी से गिरकर युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

लखनऊ के इंदिरानगर इलाके में पूर्व प्रधान के मूक बधिर बेटे की पानी की टंकी से संदिग्ध हालात में गिर कर मौत हो गई। परिजनों ने शरीर पर चोट के निशान और पुरानी रंजिश को देखते हुए तीन लोगों पर पानी की टंकी से धक्का देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की बात कही।
इंदिरानगर के जरहरा गांव में पूर्व प्रधान वीरेंद्र यादव का बेटा सुमित (28) शुक्रवार देर शाम मानस टाउन में बनी 70 फीट की ऊंची पानी की टंकी से गिर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
अचानक हुई इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। हादसे की खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर मौके पर इंदिरानगर पुलिस भी पहुंच गई।
पुलिस ने छानबीन के बाद सुमित के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं माहौल को देखते हुए मौके पर पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है। डीसीपी नॉर्थ कासिम आब्दी ने बताया कि अभी तक की जांच में सामने आया है कि सुमित की मानसिक स्थित ठीक नहीं थी। कुछ दिन पहले पुलिस ने उसके भाई विशाल यादव को गैंगस्टर के मामले में गिरफ्तार किया था। सुमित पानी की टंकी के ऊपर कैसे पहुंचा और मौत का क्या कारण है उसका पता लगाया जा रहा है।सुमित के पिता का आरोप है कि गांव के तीन लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते उसको पानी की टंकी पर ले जाकर धक्का दे दिया। एडीसीपी उत्तरी के मुताबिक सूचना पर पुलिस ने मौके पर जांच की। साथ ही घटना स्थल पर पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है। परिजन की तहरीर और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।